खगडि़या, जनवरी 23 -- खगड़िया, एक प्रतिनिधि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नगर परिषद खगड़िया संसारपुर वार्ड नंबर 38 निवासी दीपक कुमार ने आवेदन देकर अतिक्रमित जमीन मुक्त कराने की मांग की है। गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि आवेदन में उन्होंने कहा कि उनके घर के आगे का रास्ता हरदाचक गांव तक जाता था, लेकिन उसे कुछ बिचौलियों के द्वारा अतिक्रमित कर लिया गया है। क्योंकि वहां पर लगभग 4 से 5 बीघा का पोखर हुआ करता था। जिसे बिचौलिया पूरे अपने कब्जे में लेना चाह रहा है, जो सरकारी जमीन है। नगर परिषद संसारपुर वार्ड नंबर 38 का अगर नक्शा देखा जाए तो इस सड़क से बैलगाड़ी और गाड़ी चार चक्का भी जाया करता था, लेकिन अब स्वर्गीय ब्रह्मदेव चौधरी तक एक साइकिल भी जाना दुर्लभ हो गया है। इस मामला को लेकर जिला पदाधिकारी खगड़िया को भी दो बार अवगत कराया गया था। नगर परिषद खगड़ि...