अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा। जिले में मिशन शक्ति अभियान के सार्थक परिणाम को लेकर जिम्मेदार पुलिस अफसरों ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। शहरों और कस्बों से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक लगातार जारी कार्यक्रमों को और प्रभावी तरीके से करने के लिए रोजाना नए कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में मिशन शक्ति अभियान के नोडल अधिकारी एएसपी अखिलेश भदौरिया के निर्देशन में शनिवार शाम रिजर्व पुलिस लाइन अमरोहा में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में मिशन शक्ति केंद्र के समस्त अधिकारी/कर्मचारी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान आईजीओटी ( कर्मयोगी ऐप) के माध्यम से मिशन शक्ति से संबंधित समस्त क्लास का प्रेजेंटेशन कराया गया। साथ ही अधिकारियों व कर्मचारियों को ऐप के माध्यम से मिशन शक्ति के तहत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं मानक संच...