लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- कोतवाली क्षेत्र में जमीनी विवाद में दो पक्षो में कहासुनी हो गई। पुलिस ने पीडित पक्ष की तहरीर पर एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। ग्राम रहमतनगर निवासी सुबोधकांत पुत्र सियाराम ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि वह लखीमपुर तहसील में वकालत करता है और इस समय उसके गांव में चकबंदी चल रही है। अलियापुर स्थित उसके पिता की जमीन के मूल खाते में पिता के नाम एक चक बन गया है। जिस पर रामपुर गोकुल निवासी सत्यप्रकाश शुक्ला पुत्र छोटेलाल ने आपत्ति दाखिल कर दी। इस मामले की जानकारी होने पर उसने 14 अगस्त को सीओ राजापुर के समक्ष वकालतनामा दाखिल कर दिया। जिससे नाराज सत्यप्रकाश शुक्ला ने तहसील जाते समय जातिसूचक गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...