आगरा, दिसम्बर 20 -- शहर कोतवाली क्षेत्र के नगला थान गांव में जमीन के विवाद में नामजदों ने महिला से मारपीट कर दी। बीचबचाव को आए महिला के पति व बेटे को भी मारापीटा। मामले में पीड़िता ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। तहरीर में पूनम देवी पत्नी लेखराज ने बताया है कि गत 16 दिसंबर की रात करीब नौ बजे वह भैंस का दूध लेकर घेर से घर लौट रही थी। तभी रास्ते में जमीनी रंजिश को लेकर गांव के ही नामजद लोगों ने घेर लिया और उसके साथ मारपीट कर दी। चीखपुकार पर उसके पति लेखराज व बेटा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन्हें भी मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद धमकी देकर चले गए। पीड़िता ने जिला अस्पताल में उपचार लिया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...