मथुरा, सितम्बर 11 -- थाना नौहझील के अंतर्गत गांव सल्ल में मंगलवार रात जमीनी विवाद को लेकर छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर मामले की जानकारी कर शव पोस्टमार्टम को भेज आरोपी की तलाश में जुट गयी। पुलिस ने चौकीदार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव सल्ल में मंगलवार रात करीब 11 बजे सगे भाई संजीव और अजीत में जमीन बंटवारे को लेकर विवाद हो गया। दोनों में कहासुनी के साथ ही गाली गलौज व मारपीट हो गयी। आरोप है इस दौरान संजीव ने छोटे भाई अजीत को गोली मार दी। इसके चलते अजीत लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। रात करीब 12 बजे घटना की जानकारी होने पर चौकीदार डंबर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष नौहझील सोनू कुमार ने मौका मुआयना कर मामले की जानकारी की। फ...