चतरा, सितम्बर 8 -- लावालौंग प्रतिनिधि । थाना क्षेत्र के लमटा पंचायत स्थित आतमपुर गांव में शनिवार की शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा ने बताया कि घटना में गांव की गुड़िया देवी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें परिजनों ने इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहीं झगड़े में अन्य लोगों को भी हल्की-फुल्की चोटें आई हैं। इस मामले में थाना में आवेदन देकर केवल साव, सलगम कुमार,आशीष कुमार और भीभ कुमार पर मारपीट का आरोप लगाया है। दूसरे पक्ष की ओर से भी थाना में आवेदन दिया गया है। दोनों पक्षों के आवेदन के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...