महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पनियरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रामपुर के रानी टोले पर सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में मारपी हो गई। इस दौरान दोनों ओर से लाठी- डंडे भी चले। इस मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल वीडियो की सत्यता का हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता। मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जा रहा है कि गांव के दो पक्षों के बीच सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट हो गई। कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले एक पक्ष अमित के खेत का कानूनगो व लेखपाल ने पैमाइश कर सीमांकन कर दिया था। इसको लेकर वह वहां कुछ साफ सफाई कर रहा था। इसी को लेकर दूसरे पक्ष सुरेंद्र व कुछ अन्य लोगों से विवाद हो गया। मामला धीरे-धीरे धक्का-मुक्की के साथ बढ़ने लगा। इसी बीच वहां लाठी डंडे से मारपीट...