कन्नौज, नवम्बर 8 -- कन्नौज । सदर कोतवाली के हौदा पूर्वा में जमीनी विवाद को लेकर पिता पुत्रों ने सगे भाई को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली की सराएमीरा चौकी के गांव हौदा पूर्वा निवासी रंजीत पुत्र छोटेलाल ने रिपोर्ट लिखते हुए बताया कि उसकी सगे भाई मनोज से बंटवारे को लेकर रंजिश चल रही है। विगत 5 नवंबर की देर शाम वह अपने प्लाट पर खड़ा था। तभी मनोज अपने पुत्रों अतुल व हिमांशु के साथ वहां पहुंच गया और गाली गलौज करने लगा। विरोध करने पर पिता पुत्रों ने रंजीत को मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...