अल्मोड़ा, जनवरी 21 -- नगर निगम सभागार में बुधवार को जन-जन की सरकार, जन-जन को द्वार अभियान के तहत कार्यशाला हुई। इसमें लोगों ने जमीनी दस्तावेज, खाता खतौनी आदि से जुड़ी समस्याओं के बारे में बताया। अधिकारियों ने समस्याओं के निस्तारण के लिए जानकारी दी। कार्यशाला में सिटी मिशन मैनेजर शान्ता गुरुरानी ने लोगों को योजनाओं की जानकारी दी। मेयर अजय वर्मा ने योजनाओं से लाभान्वित होने में आ रही कठिनाईयों का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। सहायक नगर आयुक्त लक्ष्मण भंडारी व प्रशासनिक अधिकारी मुकेश भंडारी ने नक्सा प्रोजेक्ट के तहत जमीनी दस्तावेज, आवास योजना, खाता खतौनी, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने में समस्याओं के निस्तारण के लिए जानकारी दी। सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी रमेश चन्द्र ने मत्स्य योजना, पेंशन योजना की जानकारी दी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी राजेन्...