एटा, सितम्बर 2 -- जमीन और मकान पर अवैध कब्जा करन के आरोप में तत्कालीन एसडीएम, तहसीलदार सहित 17 आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज हुई है। आरोप लगे है कि अवैध रूप से जमीन, मकान पर कब्जा कर लिया गया है। मामले में पीड़िता ने कोर्ट के आदेश से आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना अवागढ़ के गांव खटौटा हाल निवासी जिला आगरा थाना एत्मादपुर के गांव धौरा निवासी कंठश्री ने कोर्ट के आदेश से रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि पिता स्वर्गीय बनारसी लाल के नाम पर कृषि जमीन थी। इसे 27 जुलाई 1993 को पिता ने संपत्ति बतौर रजिस्टर्ड वसीयत प्रार्थिया के हक में कर दी थी और कोई वारिसान नहीं था। कंठश्री की शादी आगरा में हो गई थी। पिता की मौत एक जनवरी 2016 को हो गई थी। 28 फरवरी 2018 को पीड़िता होली के अवसर पर गांव खटौटा आई। आरोपी विजय, सत्यवान, प्रेमवती आई और मकान, खे...