मुंगेर, अगस्त 15 -- मुंगेर, एक संवाददाता। बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव इं रोहित मणि भूषण ने 166 जमालपुर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष आवेदन किया। इस संबंध में उन्होंने कहा कि, उनका जीवन समाज सेवा और कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पित है। मुझे विश्वास है कि, पार्टी युवाओं को आगे लाने पर विचार करेगी और मुझे जमालपुर विधानसभा से मौका देगी। स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता एआईसीसी कोषाध्यक्ष अजय माकन ने की, जबकि सदस्य के रूप में राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी, लोकसभा सांसद परिणीति शिंदे और रोहित चौधरी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...