मुंगेर, सितम्बर 1 -- मुंगेर, एक संवाददाता। 166 जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी ने अपने संभावित उम्मीदवारों की सूची को लेकर आगे की प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत पिछले दिनों जिला कांग्रेस मुख्यालय, तिलक मैदान, मुंगेर में स्क्रीनिंग कमिटी के सदस्य कुणाल चौधरी और एआईसीसी सचिव सह बिहार कांग्रेस प्रभारी शाहनवाज आलम के समक्ष स्थानीय नेताओं ने साक्षात्कार दिया। इसी क्रम में कांग्रेस नेता सह बिहार युवा कांग्रेस महासचिव इं रोहित मणि भूषण ने भी साक्षात्कार में भाग लिया। ऐसे में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्सुकता बनी हुई है कि, आखिरकार पार्टी किस नाम पर अंतिम मुहर लगाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...