मुंगेर, दिसम्बर 25 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। क्रिसमस (बड़ा दिन) के पूर्व संध्या बुधवार से शहर में दो दिवसीय प्रभु यीशु जन्मोत्सव समारोहपूर्वक प्रांरभ हुआ। शहर के जमालपुर मुंगेर पथ स्थित संत पॉल्स चर्च, ईस्ट कॉलोनी की संत जोसेफ चर्च, गोल्फ क्लब रोड की संत मेरी चर्च और अल्बर्ट रोड की कैथेलीक यूनियन चर्च सहित घरों को विद्युत सज्जा के साथ सजाया गया था। तथा संध्या से देर रात तक सभी गिरजाघरों के घंटियां बजने लगी। और प्रार्थना सभा, करोल गीत, प्रभू यीशु संदेश, बाईिबल पाठ, प्रवचन सहित अन्य कार्यक्रम में इसाई समुदाय के लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। विभिन्न गिरजाघरों के परिसर में बनाए गए गौशालायों में मुंगेर पथ की स्थित संत पॉल्स चर्च की गौशाला आकर्षण का केंद्र बना रहा। इधर, संत जोसेफ चर्च के फादर जयाबालन की अगुवाई में देर रात्रि में प्रार्थना सभा, बाइबल...