मुंगेर, अक्टूबर 11 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि आदर्श थाना जमालपुर क्षेत्र में इनदिनों चोरों का आंतक कहर बरपा रहा है। इसपर नकेल कसने में जमालपुर थाना की पुलिस नाकाम हो रही है। एक के बाद एक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। चोरों ने इसबार बड़ी दरियारपुर निवासी उत्तम कुमार घोष के यहां चोरी की। उन्होंने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि बीते दिनों पत्नी के साथ सुपर एक्सप्रेस ट्रेन से कोलकाता गए थे। मेरे घर में एम स्वास्थ्य क्लिनिक है, जहां दो स्टॉफ नीतू कुमारी और विकास कुमार कार्यरत है। ये दोनों मेरे घर में क्लिीनिक चलाते हैं। विकास कुमार ने सूचना दी कि मेरे घर से चोरों ने मोबाइल, लैपटॉप, मोटरसाइकिल, टीवी सहित अन्य सामानों की चोरी कर ली गयी है। इसकी कीमत लगभग दो लाख की है। इधर, एसएचओ राजेश कुम...