हरिद्वार, दिसम्बर 18 -- हरिद्वार, संवाददाता। ऊर्जा निगम ने जमालपुर और इसके आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को चार घंटे बिजली कटौती की, जिससे करीब 12 हजार की आबादी प्रभावित रही। जमालपुरकलां, रमा विहार, दयाल एन्क्लेव, कस्तूरी एन्क्लेव और दुर्गा विहार क्षेत्रों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ज्वालापुर उपकेंद्र के गुरुकुल द्वितीय उपसंस्थान के जमालपुर फीडर पर बिजली के तार बदलने का काम 11 दिसंबर से चल रहा था, जो गुरुवार को पूरा हो गया। गुरुवार सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रही। अधिशासी अभियंता रवि कुमार ने बताया कि मरम्मत पूरी हो चुकी है। आगामी दिनों में बिजली आपूर्ति सुचारु रहेगी। कटौती की सूचना पूर्व में ही दी गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...