मुंगेर, दिसम्बर 29 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। लौहनगरी जमालपुर की हृदय स्थल सदर बाजार की सब्जीमंडी करीब तीन दशकों से वीरान पड़ी है। इसका कायाकल्प कराने और यहां हाईटेक सुपर मार्केट निर्माण कराने की मांग एक बार फिर से जोड़ पकड़ ली है। रविवार को जमालपुर जदयू के प्रखंड अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य मुनीलाल मंडल ने जमालपुर नगर परिषद की सब्जी मंडी को आधुनिक सुपरमार्केट में परिवर्तित करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन जमालपुर विधायक नचिकेता मंडल को सौंपा। मुनीलाल मंडल ने कहा कि करीब सवा एकड़ की जमीन पर सदर बाजार की सब्जीमंडी है। इसका सालाना ठेका भी निकाला जाता है। लेकिन इसका ना तो जीर्णोद्धार होता है और ना ही यहां हाईटेक सुपर मार्केट निर्माण की दिशा में अबतक कोई पहल की गयी है। सब्जीमंडी वीरान पड़ी है। उन्होंने कहा कि शहर में नालियों व सड़कों पर अतिक्रमण का मु...