सीवान, जनवरी 22 -- कृषि विभाग से बातचीत में यह बात सामने आई कि फार्मर कार्ड फिलहाल सिर्फ उन्हीं किसानों का बन पा रहा है। जिनके नाम से जमाबंदी यानी भूमि रिकॉर्ड दर्ज है। विभाग को जो सूची उपलब्ध कराई गई है। उसमें केवल जमाबंदी धारक किसानों के नाम शामिल हैं। बटाईदार, साझा खेती करने वाले या जिनकी जमीन पारिवारिक बंटवारे में स्पष्ट नहीं है। वे इस प्रक्रिया में पिछड़ जा रहे हैं। हालांकि विभाग ने संकेत दिए हैं कि जल्द ही फार्मर कार्ड निर्माण के लिए अगला चरण शुरू किया जाएगा। इसमें शेष किसानों का निबंधन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...