सीतामढ़ी, सितम्बर 2 -- सुप्पी। राजस्व महाअभियान के अन्तर्गत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत भवन कार्यालय बड़हरवा के परिसर में सोमवार को शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्षता बड़हरवा पंचायत के मुखिया रंजीत कुमार दास ने की। शिविर में बड़हरवा पंचायत क्षेत्र के जमला परसा, पकड़ी परसा, पकड़ी कोठी, बड़हरवा गांव से पहुंचे भूस्वामियों को जमाबंदी पंजी का प्रति उपलब्ध कराया गया। श्रीकृष्ण प्रताप सिंह ने बताया कि भूस्वामियों द्वारा उपलब्ध कराए गये जमाबंदी पंजी को बड़हरवा पंचायत में लगने वाले दूसरे शिविर में जमा कराया जायेगा। इसे राजस्व कर्मचारी द्वारा जमाबंदी पंजी में हुई त्रुटियों का सुधार कर उसे अपडेट किया जायेगा। सीओ ने बताया कि राजस्व महाअभियान के माध्यम से भूस्वामियों के जमीन का परिमार्जन आपसी बंटवारा, नामांतरण समेत अन्य सभी समस्याओं का सामाधान किया जायेग...