बेगुसराय, सितम्बर 21 -- बीहट, निज संवाददाता। राजस्व महाअभियान के तहत बरौनी अंचल के कुल 19 हल्का क्षेत्रों में दो दिनों के विशेष शिविर के जरिये जमाबंदी पंजी में सुधार तथा नामान्तरण को लेकर कुल 4175 लोगों ने आवेदन दिया है। बभनगामा में 133, सहुरी में 176, मैदाबभनगामा में 219, मल्हीपुर दक्षिण में 523, नींगा में 243, बीहट में 412 लोगों न आवेदन दिया है। इसी तरह अमरपुर में 98, बथौली में 232, मल्हीपुर उत्तर में 124, पपरौर में 175, सिमरिया एक में 18, सिमरियाण्क और दो में 318, पिपरादेवस में 270, राजवाड़ा में 78, मोसादपुर में 178, महना में 303, नूरपुर में 232, केशावे में 265, तथा हाजीपुर में 178 लोगों ने जरूरी दस्तावेज के साथ आवेदन दिया है। सीओ सूरजकांत तथा राजस्व अधिकारी रामविनोद ठाकुर ने बताया कि बरौनी में राजस्व महाअभियान के तहत विशेष शिविर की शुर...