मधुबनी, अगस्त 29 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। जमाबंदी में सुधार के लिए परदेश से आये भूस्वामी सुधार के बदले और उलझते जा रहे हैं। राजस्व महाअभियान के तहत लगाये जा रहे शिविर में कागजात जमा करने के लिए बाहर रोजी रोटी कमा रहे लोग बिना रिजर्वेशन एवं बसों से घर पहुंच रहे हैं। छुट्टी समाप्त होने की चिंताएं और कागजात तैयार करने में आ रही बाधाएं रैयतों का मानसिक संतुलन बिगार रखा है। रैयत जमीन के जानकारों के पास जानकारी जुटाने में लगे हैं। नामांतरण एवं बंटवारा पंजी की उलझी तारें सुलझाना कठिन दिख रहा है। सभी हिस्सेदारों का उपस्थित नहीं रहने एवं सभी को एकमत करना मुश्किल बना हुआ है। दामोदारपुर के सुभद्र झा दिल्ली से बस से घर पहुंचे हैं। उन्होने बताया कि दीपावली-छठ में घर आने के लिए रिजर्वेशन था। कंपनी छुट्टी भी दे दी है। अब तो लगता है दिल्ली में ही छठ ...