मधुबनी, सितम्बर 13 -- रहिका,निज संवाददाता। राजस्व महाभियान कार्यक्रम में अंचल कार्यालय द्वारा सहूलियत देने के बजाय रैयतों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है। जमाबंदी पंजी अभिलेख में रैयतों के नाम में गड़बड़ी है। दर्जनों लोगों के नाम व पिता का नाम में गलत लिखा हुआ है। कई रैयतों के जमाबंदी पंजी में रकबा शून्य लिखा हुआ है। खाता एवं खेसरा कई जमाबंदी पंजी में कुछ भी नहीं लिखा हुआ है। दर्जनों रैयत किसानों ने बताया कि वर्षों पूर्व का मालगुजारी जमा का राजस्व रशीद है। लेकिन बकाया जमाबंदी पंजी में लिखा हुआ है। खेत का चौहद्दी अधिकांश जमाबंदी पंजी में उल्लेखित नही है। मालगुजारी जमा राशि जमाबंदी पंजी अभिलेख में दर्ज नही है। कई लोगों ने बताया कि दस वर्ष पूर्व भूमि का राजस्व जमा किया था। किसी कारणवश राजस्व रसीद क्षतिग्रस्त व खो गया है। जमाबंदी पंजी में भूमि का...