गिरडीह, दिसम्बर 31 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। तिसरी, गिरिडीह सदर एवं बेंगाबाद अंचल मे बिना घूस के रैयतों का काम नहीं किए जाने एवं घुस लेकर एक ही जमीन की ऑनलाइन जमाबंदी कई लोगों के नाम पर किए जाने से परेशान किसानों की एक बैठक मंगलवार को झंडा मैदान गिरिडीह में हुई। बैठक में किसान जनता पार्टी के केन्द्रीय कमेटी अध्यक्ष सह अधिवक्ता अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि वन पट्टा, भूदान एवं बन्दोबस्ती के माध्यम से जिन रैयतों को सरकार द्वारा जमीन प्रदान किया गया है और जिनका लगान रसीद भी निर्गत हो रहा था। उनका भी लगान रसीद निर्गत करने पर अंचल अधिकारी द्वारा रोक लगा दिया गया हैं। पूछने पर कहते हैं कि अभी ऐसे जमीन का लगान रसीद निर्गत करने पर सरकार द्वारा रोक लगाया गया है, जबकि सरकार द्वारा लगान रसीद निर्गत करने पर लगाए गए रोक को झारखंड उच्च न्यायालय ने निरस्त कर ...