रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जमानत पर छूटे आरोपी ने बुधवार शाम एक युवक के ऊपर फायरिंग कर दी। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पूर्व में भी फायरिंग करने पर आरोपी जेल गया था। जानकारी के मुताबिक, ट्रांजिट कैंप की शिवनगर निवासी निशा पत्नी सोनू सागर ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि कुछ दिन पहले ही जमानत पर रिहा होकर आए सूरज पाण्डेय निवासी भदईपुरा उसके भांजे अंकित से रंजिश रखता है। जेल से बाहर आने के बाद उस पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहा था। बुधवार शाम उसका देवर तीन पानी शुक्ला फार्म के पास ढाबे में बैठा हुआ था। इसी दौरान सूरज पाण्डेय, वीरा राजपूत, बॉबी चौधरी, उदय सूटर, जय प्रकाश ढाबे के अन्दर आए और देवर के साथ गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगे। इसका विरोध करने पर जय प...