गुड़गांव, सितम्बर 14 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। गुरुग्राम पुलिस ने एक जमानत पर फरार चल रहे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान आगरा (उत्तर प्रदेश) के सन्नी के रूप में हुई है। उसे गुरुग्राम की अपराध शाखा, सेक्टर-43 की टीम ने 13 सितंबर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। सन्नी को एक चोरी के मामले में अदालत से जमानत मिली थी। उसे अगली पेशी पर अदालत में हाजिर होने के आदेश दिए गए थे, लेकिन वह तय तारीख पर पेश नहीं हुआ। इस पर, अदालत ने उसे जमानोत्तर अपराधी घोषित कर दिया था। अब पुलिस ने उसे पकड़ लिया है और आगे की कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...