लखनऊ, जुलाई 15 -- बीकेटी में यौन उत्पीड़न का मुकदमा वापस न लेने पर जमानत पर छूट कर आए आरोपित ने किशेारी की अश्लील फोटो वायरल कर दी। यह आरोप लगा पीड़िता के पिता ने बीकेटी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता के पिता के मुताबिक देवरई खुर्द निवासी आकाश ठाकुर ने उनकी बेटी का यौन उत्पीड़न किया था। वर्ष 2023 में उन्होंने आरोपित आकाश सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। बीकेटी पुलिस ने आकाश को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। जेल से छूटकर आने के बाद वह बेटी पर मुकदमा वापस लेने के लिए धमकाने लगा। मुकदमा वापस न लेने पर वह बेटी का अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देता था। लगातार वह बेटी से संपर्क करने का प्रयास कर रहा था। पर बेटी आरोपित से मिलने के लिए इंकार कर दे रही थी। शनिवार को आकाश ने बेटी के मोबाइल पर व्हाट्सएप कॉल की थी। पर बेटी ने कोई जवाब नहीं दि...