बागपत, अगस्त 29 -- शहर के पक्का घाट मंदिर के पास स्थित कश्यप कॉलोनी में पुरानी रंजिश के चलते घर के बाहर बैठे युवक पर दो युवकों ने धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को जिला अस्पताल में उपचार कराया गया। पीड़ित ने हत्या के मुकदमे में जमानत पर आए युवक पर हमला करने का आरोप लगाया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कश्यप कालोनी निवासी युवक विक्की ने बताया कि परिवार का एक युवक सभी सदस्यों को धमकाता रहता है। ईद पर उसने चाचा पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया था, जिसमें परिवार के लोगों ने समझौता करा दिया थी। इसी रंजिश में दो दिन पहले घर के बाहर आकर उस पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। मोहल्ले के लोगों के आने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। विक्की ने बताया कि हमलावर एक चौकीदार की हत्या के मुक...