बोकारो, दिसम्बर 30 -- करगली। बेरमो कोयलांचल के सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र अंतर्गत एएडीओसीएम (अमलो परियोजना) में हाईवॉल माइनिंग का कार्य कर रही आउटसोर्सिंग कंपनी मैनसोल लिमिटेड में बीते गुरुवार को कार्य के दौरान ओबी धंसकर गिरने से नीचे पंप ऑपरेटर हिमांशु राज (25 वर्ष) की मौत के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हैं। सोमवार को जनता मजदूर संघ के सीसीएल सेफ्टी बोर्ड के मेम्बर्स रवीन्द्र नाथ सिंह ने सिर्फ घटनास्थल ही नहीं, बल्कि पूरे आउटसोर्सिंग माइंस का विस्तृत निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान हाईवॉल की स्थिति, ओबी डंप की स्थिरता, पंप ऑपरेशन एरिया, कार्यरत मशीनों की सेफ्टी व स्लोप एंगल सहित अन्य की गहन जांच की गई। सेफ्टी बोर्ड के सदस्यों ने मौजूद अधिकारियों से कार्य पद्धति, शिफ्ट व्यवस्था और मजदूरों की तैनाती से संबंधित जानकारी ली। साथ ही यह भी द...