धनबाद, जनवरी 13 -- भौंरा। पूर्वी झरिया क्षेत्र, भौंरा के काली मेला दामोदर नदी घाट पर सोमवार को जनता मजदूर संघ द्वारा आयोजित वनभोज सह मिलन समारोह में झरिया विधायक रागिनी सिंह व पूर्व विधायक संजीव सिंह, जमसं के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम, जश्रसंघ के अध्यक्ष संतोष सिंह आदि शामिल हुए। वनभोज के बहाने सिंह मेंशन परिवार व दोनों संगठन की एकता को दिखाने का प्रयास किया गया। मौके पर पूर्वी झरिया क्षेत्र के उप महाप्रबंधक सुशील कुमार, ऋषि केश कदम, सुधांशु महाजन, अभिषेक झा, वहीं यूनियन के रंजय कुमार, धनंजय सिंह ,उमेश यादव, अमरजीत यादव, सन्नी कुमार, सोनू सिंह, सहित मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...