जमशेदपुर, दिसम्बर 28 -- जमशेदपुर सुपर लीग में मुसाबनी एफसी ए ने गर्ल्स कैटेगरी में टाटा पावर एएलआईजी (बी) को 4-0 से हराकर दमदार शुरुआत की। मुकाबलों के दौरान गर्ल्स और कोच दोनों डिवीजनों में प्रतिस्पर्धी और उच्च गुणवत्ता वाला फुटबॉल देखने को मिला, जिससे दर्शकों का उत्साह बना रहा। गर्ल्स कैटेगरी में लेडी ईगल्स ने किशोर संघ कदमा को 4-1 से पराजित किया। वहीं मुसाबनी एफसी बी ने एम्पावरहर्स को 4-1 से हराकर मुसाबनी टीमों का शानदार प्रदर्शन जारी रखा। रॉयल एफसी ने कड़े मुकाबले में एकेएसएएम राहरगोड़ा को 2-1 से मात दी। मॉर्निंग स्टार ने स्पार्कल स्क्वाड को 1-0 से हराया। ट्रबल मार्कर ने अनस्टॉपेबल एफसी रेड के खिलाफ 2-0 की जीत दर्ज की, जबकि अनस्टॉपेबल एफसी व्हाइट ने सनशाइन मॉर्निंग स्टार को 3-0 से पराजित किया। कोच कैटेगरी में प्रकृति एफसी ने त्रिलोक एफ...