जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व विकेटकीपर और 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य सैयद किरमानी ने लौहनगरी के साथ अपने खास रिश्ते का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसी शहर से अपने एकदिवसीय (वनडे) अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। किरमानी गुरुवार को यहां कीनन स्टेडियम में आयोजित पंकज मेमोरियल ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। क्रिकेट के स्वरूप में हुए बदलाव के बारे में पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आज के क्रिकेटर्स हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। भारतीय टीम सभी प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी-20 में दुनिया की अग्रणी टीमों में शामिल है। फिटनेस, तकनीक और रणनीति तीनों का स्तर काफी ऊंचा होने से खेल और भी प्रतिस्पर्धी बन गया है। आईपीएल ने इस खेल के रोमांच को बढ़ा दिया है। हालां...