जमशेदपुर, अक्टूबर 18 -- जमशेदपुर में बढ़ते अवैध निर्माण पर जल्द ही कार्रवाई होगी। जमशेदपुर नोटिफाइड एरिया कमेटी (जेएनएसी) ने शहर के अलग-अलग इलाकों में चल रहे सर्वे के दौरान सौ से अधिक ऐसे मकानों को चिह्नित किया है, जिनमें नक्शे का खुला उल्लंघन किया गया है। छठ पूजा के बाद इन घरों पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई तय मानी जा रही है। सूत्रों के अनुसार, जेएनएसी की सर्वे टीम ने कुछ हफ्तों में सोनारी, कदमा, सिदगोड़ा और बारीडीह क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर जांच की है। टीम ने पाया कि दशहरा के दौरान ही करीब 50 से अधिक नए भवनों में बिना स्वीकृत नक्शे के निर्माण कार्य किया गया है। जमशेदपुर में जेएनएसी के आंकड़ों के अनुसार, अब तक शहर में कुल 1992 अवैध निर्माण चिह्नित किए जा चुके हैं। इनमें से अधिकांश आवासीय भवन हैं, जबकि कुछ व्यावसायिक परिसरों में भी अनियम...