जमशेदपुर, सितम्बर 11 -- जमशेदपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पीयुष पांडेय ने बुधवार को बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करते हुए एक साथ 22 थानेदारों और पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया। आदेश के तहत बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर को हटाकर मुसाबनी का सर्किल इंस्पेक्टर बनाया गया है। वहीं सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद को हटाकर उन्हें साइबर अपराध थाना भेजा गया है। गोलमुरी थाना प्रभारी राजन कुमार का तबादला भी साइबर अपराध थाना कर दिया गया है।कदमा थाना प्रभारी आलोक कुमार दुबे को बिष्टुपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है, जबकि मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत को साइबर अपराध थाना भेजा गया है। जुगसलाई यातायात थाना प्रभारी मधुसूदन डे को सोनारी थाना प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। साइबर थाना में पदस्थापित प्रवेश चंद्र सिन्हा को कदमा का नया थान...