जमशेदपुर, जून 21 -- झारखंड के जमशेदपुर में शुक्रवार को जमकर बुलडोजर गरजा। यहां के बोड़ाम थाना क्षेत्र के मिर्जाडीह में शुक्रवार सुबह वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीपी लिमिटेड अलकतरा फैक्ट्री के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई जेसीबी की मदद से की गई, जिसमें फैक्ट्री की बाउंड्री वॉल और एक गार्ड रूम को तोड़ दिया गया। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, फैक्ट्री द्वारा वन भूमि पर अवैध रूप से निर्माण किया गया था। अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई पूरी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई, जहां स्थानीय पुलिस बल भी तैनात था। कुछ समय पहले इस फैक्ट्री में बॉयलर विस्फोट की बड़ी घटना हुई थी, जिसके कारण जहरीली गैस का रिसाव हुआ और आसपास दहशत फैल गई थी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने फैक्ट्री के संचालन पर सवाल उठाते हुए इसे इको सेंसिटिव जोन में अवैध...