जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर में डायरिया का आतंक फैला हुआ है। पटमदा प्रखंड की ओड़िया पंचायत के दांदूडीह गांव में डायरिया फैलने से पंद्रह दिन में 3 बुजुर्गों की मौत हो चुकी है और कुल 30 लोग बीमार हो गए। फिलहाल बंगाल के बारी अस्पताल में 2 और पटमदा में 2 मरीजों का इलाज चल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि खेतों की छोटी मछलियों को खाने से डायरिया फैला। रविवार सुबह गंभीर हालत में झामुमो के पंचायत सचिव महेंद्र महतो के पिता हिमांशु महतो व पत्नी नीलिमा महतो को माचा स्थित सीएचसी में भर्ती कराया गया। पहली मौत शांति मुर्मू की घर में ही 26 सितंबर को हो गई। इसके बाद सावित्री देवी की 28 सितंबर को घर में ही मौत हो गई, जबकि 6 अक्तूबर को लॉबिंद्र महतो की जमशेदपुर के मर्सी अस्पताल में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंचे विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने चिकित्...