टाटानगर, दिसम्बर 29 -- टाटानगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ उड़नदस्ता टीम ने ओडिशा से गांजा लेकर ट्रेन के जरिए उत्तर प्रदेश ले जा रहे तीन लोगों को रविवार को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से करीब 36 किलो गांजा बरामद किया गया है। यह कार्रवाई चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट पी. शंकर कुट्टी के निर्देश पर प्लेटफॉर्म गश्त के दौरान की गई। बरामद गांजा के साथ तीनों आरोपियों को टाटानगर रेल पुलिस के हवाले कर दिया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मंजूर अली निवासी पश्चिमी चंपारण (बिहार), विवेकानंद निवासी कुशीनगर (उत्तर प्रदेश) और अशोक गिरी निवासी बलिया (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि गांजा ओडिशा के रूपरा रोड से लिया गया था और उसे उत्तर प्रदेश के बनारस ले जाया जाना था। आरपीएफ को संदेह है कि तीनों इससे पहले भी टाटानगर हो...