जमशेदपुर, नवम्बर 7 -- दुबई स्थित फाइनेंस एजुकेटर और कंटेंट क्रिएटर जमशेदपुर की सीए अनामिका राणा को अफिलिएट समिट ग्लोबल अवार्ड्स में अंतरराष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें वित्तीय शिक्षा और डिजिटल प्रभाव के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। अनामिका राणा टाटा स्टील के प्रोजेक्ट हेड रहे विजय सिंह राणा की छोटी बेटी है। अनामिका राणा ने जटिल वित्तीय अवधारणाओं को सरल और व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत कर हजारों पेशेवरों व उद्यमियों को वित्तीय समझ विकसित करने में मदद की है। उनके ऑनलाइन कंटेंट, वेबिनार और वर्कशॉप ने लोगों को निवेश, धन प्रबंधन और वित्तीय निर्णयों में आत्मविश्वास दिया है। पुरस्कार समारोह में उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा गया कि उन्होंने तकनीकी वित्तीय ज्ञान और आम समझ के बीच पुल का निर्माण किया है, जो डिजिट...