जमशेदपुर, जनवरी 14 -- जमशेदपुर। जमशेदपुर एफसी की समावेशी कम्युनिटी पहल के तहत आयोजित ट्रांसजेंडर लीग अपने तीसरे मैच वीक में और मजबूत होती नजर आ रही है। प्रतिस्पर्धी मुकाबलों, खिलाड़ियों के बढ़ते आत्मविश्वास और समुदाय के समर्थन से यह लीग शहर के फुटबॉल परिदृश्य में अहम स्थान बना रही है। खिलाड़ियों के लिए यह लीग केवल खेल नहीं, बल्कि पहचान, सम्मान और अवसर का मंच है। सात टीमों और 70 खिलाड़ियों वाली यह लीग ट्रांसजेंडर समुदाय को सुरक्षित और सम्मानजनक माहौल में फुटबॉल खेलने का अवसर दे रही है, जिससे "सबके लिए फुटबॉल" की भावना को मजबूती मिल रही है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...