मोतिहारी, सितम्बर 19 -- मोतिहारी। धर्मसमाज चौक से जमला रोड होते हुए एनएच 28ए तक बसे लोगों का कष्ट दूर होनेवाला है। इस रोड में 2.19 करोड़ रुपया से आरसीसी नाला बनेगा। नगर निगम की मेयर प्रीति कुमारी ने बुधवार को इस नाला निर्माण का शिलान्यास किया। अब सड़क पर सालों भर होनेवाले जलजमाव से उन्हें सदा के लिए निजात मिल सकेगी। इसके लिए लोगों ने नगर निगम प्रशासन व बोले मोतिहारी में यहां की समस्या को प्रमुखता से उठाने के लिए हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया है। हिन्दुस्तान ने बोले मोतिहारी में 20 फरवरी को 'पूरे साल जलजमाव से व्यवसाय बर्बाद हो रहा, खुले नाले से खतरा शीर्षक से प्रमुखता से छपी थी।इस पर संज्ञान लेते हुए नगर निगम प्रशासन ने इस रोड पर लंबे समय से जमा पानी की निकासी व समस्या के स्थायी समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया है। पानी की निका...