सीतामढ़ी, सितम्बर 17 -- सुप्पी। बागमती नदी के जलस्तर में कमी होने पर क्षेत्र के जमला गांव के समीप मंगलवार को कटाव तेजी से जारी है। बागमती नदी से होने वाले कटाव को लेकर ग्रामीण काफी दशहत में है। ग्रामीण दिनेश राय, विलास राय, उमाशंकर महतो, विकास कुमार यादव, नन्दू महतो, सुनील राय, छोटे लाल राय आदि ने बताया कि विगत 15 दिनों से कटाव निरोधी कार्य बंद है। ग्रामीणों ने बताया कि करीब 20 दिनों तक बालू से भरे बोरियों से कटाव स्थल पर कटाव निरोधी कार्य किया। उसके बाद से कार्य बंद है। इसकी सूचना दिए जाने के बावजूद कोई सार्थक पहल नहीं किया जा रहा है। कटाव से कई एकड़ खेती योग्य जमीन नदी में समा चुके है। अंचल कार्यालय से सिर्फ एक-एक पोलोथीन सीट दिया गया है। इसके अलावा अन्य सहायता नहीं दी जा सकी है। जिससे ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्त...