हल्द्वानी, जनवरी 21 -- हल्द्वानी। जमरानी बांध बनाने पर अब 3,808 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। सिंचाई विभाग की जमरानी परियोजना की संशोधित डीपीआर को शासन की टेक्निकल एश्योरेंस कमेटी (टीएसी) से मंजूरी मिल गई है। अब बढ़े हुए बजट की मंजूरी के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी की जा रही है। गौला नदी के अपर स्ट्रीम में पेयजल और सिंचाई के लिए जरूरी जमरानी बांध का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अंतर्गत 2584 करोड़ रुपये के बजट की मंजूरी मिली है। यह मंजूरी सिंचाई विभाग द्वारा 2018 में बनाई गई डीपीआर के अनुसार मिली है। विभाग ने मुख्य बांध से पहले जरूरी निर्माण शुरू कर दिए हैं। वहीं इतने साल बीतने के बाद निर्माण की लागत बढ़ गई है। जिससे निर्माण कार्य बीच में प्रभावित होने की आशंका बनी ह...