नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में वंदे मातरम् के मुद्दे पर चर्चा शुरू की। इस दौरान उन्होंने आजादी के पूर्व समय का जिक्र किया और कहा कि अंग्रेजों ने भारत को तोड़ने की योजना बनाई थी। उन्होंने कहा कि तब बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय रचित राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम् ने देश को एक सूत्र में बांध दिया था। उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा। खास बात है कि चर्चा में जब पीएम मोदी राष्ट्रीय गीत के रचयिता का जिक्र कर रहे थे, तब उन्हें तृणमूल कांग्रेस सांसद ने रोका। इसपर पीएम मोदी ने भी जवाब में थैंक्यू कहा।क्या था मामला पीएम मोदी ने जैसे ही बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय को बंकिम दा कहकर संबोधित किया किया, तो टीएमसी सांसद सौगत रॉय ने उन्हें टोक दिया। रॉय ने कहा, 'आप तो बंकिम दा बोल रहे हैं, बंकिम बाबू बोलना चाहिए।' इसपर पीएम मोदी ने...