नई दिल्ली, दिसम्बर 16 -- इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और मोजाम्बिक के राष्ट्रपति डैनियल फ्रांसिस्को चैपो की मुलाकात की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। खासतौर से, दोनों नेताओं के बीच कद के भारी अंतर ने सुर्खियां बटोरी हैं। पिछले हफ्ते रोम में हुई बैठक में मेलोनी ने चैपो का जोरदार स्वागत किया था। डैनियल फ्रांसिस्को चैपो की लंबाई लगभग 6 फुट 8 इंच बताई जा रही है, जबकि मेलोनी करीब 5 फुट 2 इंच लंबी हैं। हैंडशेक के दौरान मेलोनी को ऊपर देखकर मुस्कुराते और हैरानी जताते देखा गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए। यह भी पढ़ें- वाइट हाउस में गूंजेगी शहनाई, ट्रंप ने बेटे की सगाई का किया ऐलान; दुल्हनिया कौन? रिपोर्ट के मुताबिक, फोटोग्राफर्स को दोनों को एक फ्रेम में कैद करने के लिए झुकना या जमीन पर लेटना पड़ा। इस तरह यह पल ...