नई दिल्ली, जनवरी 4 -- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। कहा कि जब मैंने आप के झूठ की पोल खोल दी तो अब आप के नेता व्यक्तिगत टीका टिप्पणी करने पर उतर आए हैं। आप नेताओं के बार बार बदलते रंग को देखकर दिल्ली की जनता हैरान है। वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज सहित पार्टी के तमाम नेताओं ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मंत्री आशीष सूद पर हमला करते हुए कहा कि उनके विभाग ने अधिसूचना जारी कर शिक्षकों को कुत्ते गिनने की ड्यूटी पर लगाया है। लेकिन, जब सूद और मैंने शिक्षा विभाग के सर्कुलर को मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक करके आप के झूठ की पोल खोल दी तो अब आप के नेता सूद पर व्यक्तिगत टीका टिप्पणी करने पर उतर आए हैं। उन्हों...