प्रयागराज, अक्टूबर 1 -- प्रयागराज। दुर्गा पूजा पंडाल के पोल में करंट उतरने से बालिका की मौत के मामले में जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। जिलाधिकारी ने विद्युत सुरक्षा विभाग को पत्र भेजकर ऑडिट रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। पूछा है कि जब त्योहारों के पहले स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि सभी जगह निरीक्षण कर सबकुछ दुरुस्त होने पर ही उन्हें एनओसी दी जाए तो यह लापरवाही कैसे हुई है। डीएम ने एडीएम सिटी के माध्यम से विद्युत विभाग, विद्युत सुरक्षा और फायर ब्रिगेड के अफसरों को पत्र भेजा है और कहा है कि एक फिर सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करें और व्यवस्था पर पैनी नजर रखें। सोमवार को कटघर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में तार कटा होने के चलते पोल में करंट उतर आया था। जिससे बालिका की मौत हो गई थी। इस वर्ष दुर्गा पूजा शुरू होने के पहले प्रशासन ने ...