जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- झारखंड भाजपा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश की घाटशिला निर्वाचन सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को राज्य को बिचौलियों, भ्रष्टाचार और सत्ता के दलालों से बचाने की लड़ाई बताया है। साथ ही राज्य सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा है कि यह उपचुनाव झारखंड को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि सोरेन के नेतृत्व वाली राज्य सरकार कहने को अबुआ सरकार है लेकिन आज आदिवासी और मूलवासी सबसे ज्यादा पीड़ित हैं। इस दौरान उन्होंने आदिवासियों और स्थानीय लोगों के लिए 'अबुआ सरकार' (हमारी सरकार) चलाने के हेमंत सरकार के दावे को झूठा बताते हुए उन पर जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाया। यह सारी बातें उन्होंने शनिवार को घाटशिला के गुड़ाबांधा मैदान में आयोजित बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। हेमं...