नई दिल्ली, जनवरी 15 -- उत्तर प्रदेश की राजनीति में 'एकला चलो' की नीति पर चल रही बसपा प्रमुख मायावती ने आज गठबंधन को लेकर एक बेहद महत्वपूर्ण और गहरी शर्त रख दी है। अपने 70वें जन्मदिन पर उन्होंने साफ किया कि बसपा से हाथ मिलाने वाली पार्टियों को तो दलितों का वोट ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन दूसरी पार्टियों का 'अपर कास्ट' (सवर्ण) वोट बसपा को नहीं मिलता। मायावती ने संकेत दिया कि भविष्य में गठबंधन तभी संभव है, जब उन्हें विपक्षी दलों के वोट ट्रांसफर होने का 'भरोसा' होगा।"वोट ट्रांसफर हो तभी बात बनेगी" मायावती ने गठबंधन न करने के पीछे की गणित समझाते हुए कहा, "बसपा के साथ गठबंधन करने वाली पार्टी को तो पूरा फायदा होता है क्योंकि दलित वोट पूरी ईमानदारी से ट्रांसफर हो जाता है। लेकिन दूसरी पार्टियों का अपर कास्ट वोट बसपा को ट्रांसफर नहीं होता। जब मुझे य...