चतरा, जुलाई 13 -- टंडवा निज प्रतिनिधि। एनटीपीसी सीसीएल और सरकार के व्यवस्था के बाद भी राहम गांव की एक महिला को प्रसव के लिए परिजनों को खटिया पर अस्पताल लाया गया। इधर खटिया पर लाने पर लोग सवाल खड़ा कर रहे हैं? जानकारी के अनुसार राहम पंचायत के टोला नवाटांड की एक गर्भवती महिला सोमरा उरांव की पत्नी अनीता कुमारी को शुक्रवार को ग्यारह बजे अचानक प्रसव पीड़ा हुई। एंबुलेंस न मिलने पर परिवार वाले और ग्रामीणों ने पीड़ित महिला को गांव से उप स्वास्थ्य केंद्र राहम लाने के लिए खटिया पर टांगकर बडगांव मुख्य मार्ग तक लाया। इसके बाद बडगांव मुख्य मार्ग से राहम उप स्वास्थ्य केंद्र बाइक से पहुंचाया गया। उप स्वास्थ्य केंद्र में एन एन एम द्वारा प्रसव कराया गया। डाक्टरों के अनुसार प्रसव होने के जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है। लोगों का का कहना है एनटीपीसी, सीसीएल ...