मैनपुरी, अगस्त 28 -- अधिवक्ताओं के बस्ते पर बिजली काट दिए जाने के बाद वकीलों ने गुरुवार को न्यायिक कार्य नहीं किया और जमकर नारेबाजी की। एसडीएम व तहसीलदार मुर्दाबाद के नारे लगाए और कहा कि जब तक बिजली की केबलें पुन: नहीं लगवा दी जाती तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे। उनका तहसील की बिजली से लेना-देना नहीं था, वकीलों ने अपनी केबलें सीधी जुड़वा रखी थी। बिजली कटने के बाद बुधवार को वकीलों ने जमकर हंगामा किया था। तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय में भी जमकर बहस की गई थी परंतु इसका कोई नतीजा नहीं निकला। वकीलों ने एकजुट होकर पूरे तहसील में पैदल चलकर गुरुवार को एसडीएम व तहसीलदार के विरुद्ध मुर्दाबाद व भ्रष्ट होने के नारे लगाए। अधिवक्ताओं ने बैठक कर केबलें न जुड़ने तक कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया। तहसील बार के अध्यक्ष उदयवीर यादव ने कहा कि अधिवक्ता तहसी...