चमोली, अक्टूबर 30 -- Harish Rawat Statement on Donald Trump: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2027 के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों ने तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं। उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने चमोली में एक मेले के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर ऐसा अनोखा तंज कसा कि लोगों में हंसी के ठहाके गूंज उठे। हरीश रावत चुटकीले और तीखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने मंच से कहा, "जब तक मैं ट्रंप को मंडुवा-झंगोरा के बिस्किट न खिला दूं, तब तक बुढ़ापा स्वीकार नहीं करूंगा।" गैरसैंण विकासखंड के मेहलचौरी में जारी चार दिवसीय लोक-सांस्कृतिक और कृषि विकास मेले के तीसरे दिन रावत मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे। मेला समिति ने उन्हें शॉल और स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। मंच पर आते ही ...