रुडकी, जनवरी 11 -- जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की महानगर ने रविवार को कैंप कार्यालय से लेकर चंद्रशेखर चौक तक अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने हेतु बंद का समर्थन करते हुए पैदल मार्च निकाला। मार्च के बाद भाजपा सरकार का पुतला दहन किया। मार्च जिला कार्यालय से एसडीएम चौक, बस अड्डे, रुड़की टॉकीज चौराहे, सिविल लाइंस बाजार से होते हुए चंद्रशेखर चौक पर पहुंचा। यहां भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई। साथ ही भाजपा की की प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। जिलाध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बहुत खेद की बात है कि सरकार ने जो प्रत्यावेदन केंद्र को भेजा है, उसे सार्वजनिक नहीं किया गया। दूसरी और एक अन्य व्यक्ति की तहरीर पर मुकदमा कायम कर सीबीआई जांच की बात बताई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...